लुधियाना में प्रोजेक्ट के अधर में लटकने का मामला, नगर निगम के अधिकारियों को कोर्ट ने किया तलब
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 10:01 AM (IST)
लुधियाना (हितेश): शिवा जी नगर में नाला पक्का करने का प्रोजेक्ट अधर में लटका रहने की वजह से परेशान लोग नगर निगम के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए हैं। इस मामले में ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर शिवा जी नगर, शिंगार सिनेमा रोड से होते हुए गोशाला श्मशान घाट तक जाने वाले नाले के आसपास रंजीत सिंह पार्क, ढ़ोका मोहल्ला के रहने वाले 53 लोगों द्वारा केस दर्ज किया गया है जिनके द्वारा मुद्दा उठाया गया है कि नाला पक्का करने का काम 3 साल पहले शुरू किया गया था, लेकिन डेडलाइन खत्म होने के काफी देर बाद भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है।
इसकी वजह से लोगों का वहां से निकलना मुश्किल हो गया है और वह अक्सर गिरकर घायल हो रहे हैं। इसके अलावा बारिश के मौसम में साथ लगते एरिया में पानी की निकासी न होने की समस्या के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। याचिका दायर करने वाले लोगों का आरोप है कि इस हालात में वह नारकीय जीवन व्यतीत करने पर मजबूर हैं, लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई राहत नहीं मिल रही है जिसके मद्देनजर उन लोगों को कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर होना पड़ा है, जहां लोकल बॉडी विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से लेकर नगर निगम कमिश्नर, बी एंड आर व ओ एंड एम सेल के अधिकारियों को 12 अगस्त को तलब किया गया है।
एस ई बदलने का भी नहीं हुआ फायदा, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं ऑफिसर
नगर निगम कमिश्नर द्वारा कुछ समय पहले हल्का सेंट्रल में बी एंड आर ब्रांच के एस ई का चार्ज प्रवीन सिंगला से वापिस लेकर रणजीत सिंह को दे दिया गया था इस फैसले को शिवा जी नगर में नाला पक्का करने का प्रोजेक्ट अधर में लटका रहने को लेकर विधायक अशोक पराशर की नाराजगी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है
लेकिन एस ई बदलने का भी कोई फायदा नहीं हुआ और दो महीने बाद भी हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं जिसकी वजह यह है कि प्रोजेक्ट को पूरा करने में हो रही देरी के लिए जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई ऑफिसर तैयार नहीं है क्योंकि उक्त ठेकेदार खुद को आम आदमी पार्टी के एक बड़े नेता का नजदीकी बता रहा है जिसकी आड़ में वह हाथों हाथ बिल बनाकर नगर निगम से पेमेंट हासिल कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here