डेरा प्रेमियों पर गवाह को मुकरने के लिए 2 लाख देने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 10:22 AM (IST)

मोगा(गोपी): जिला मोगा के थाना समालसर के अंतर्गत पड़ते गांव मल्लके में 4 नवम्बर 2015 को साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी के मामले में जांच का सामना कर रहे 5 डेरा प्रेमियों द्वारा मामले के मुख्य गवाह सेवक सिंह फौजी को गवाही से मुकरने के लिए कथित तौर पर 2 लाख रुपए देने की पेशकश के साथ-साथ उसको जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। धमकियों के चलते सिख जत्थेबंदियों के नेताओं ने आज जिला पुलिस अधीक्षक अमरजीत सिंह बाजवा को शिकायत पत्र सौंपा।

इस दौरान जत्थेबंदियों के नेताओं ने सेवक सिंह को प्रशासन से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है। सेवक सिंह ने कहा कि 17 अगस्त 2019 को मुझे माननीय अदालत द्वारा गवाही के लिए सम्मन जारी किया गया था तथा इस दिन से ही मुझे अदालत में हाजिर देखने उपरांत कथित आरोपी डरा-धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पैसों का लालच देकर खरीदने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस संबंधी मुझे 2 लाख रुपए का चैक भी दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच शुरू करवा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News