लाखों की ठगी मामले में ट्रैवल एजैंट गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 10:37 AM (IST)

मोगा(आजाद): थाना सिटी साऊथ मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गांव सैदोके निवासी जसप्रीत सिंह को इटली भेजने का झांसा देकर भगता भाई के एक ट्रैवल एजैंट सतपाल सिंह ने 3 लाख 30 हजार रुपए की ठगी की थी। इस पर उक्त ट्रैवल एजैंट के खिलाफ गत 26 मई को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सहायक थानेदार अमरजीत सिंह को सौंपी गई थी, जिन्होंने आरोपी ट्रैवल एजैंट को काबू करने के लिए हवलदार जगसीर सिंह, हवलदार मनप्रीत सिंह को साथ लेकर उनके गांव में छापेमारी कर उसे कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया। ट्रैवल एजैंट से पूछताछ की जा रही है कि उसने और कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। जब इस संबंध में सहायक थानेदार अमरजीत सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए ट्रैवल एजैंट को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News