जिला जेल के सुपरिंटैंडेंट टिब्बी सहित अन्य जेलों के 5 अधिकारी सस्पैंड

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 12:27 PM (IST)

रूपनगर(कैलाश): जेल विभाग पंजाब के मुख्य सचिव ने एक आदेश जारी करते हुए रूपनगर जिला जेल के सुपरिंटैंडेंट अमरीक सिंह टिब्बी सहित 5 अधिकारियों को सस्पैंड कर दिया है।

जानकारी के अनुसार 12 अक्तूबर, 2018 को अमरीक सिंह टिब्बी, जो जिला जेल संगरूर में बतौर डिप्टी सुपरिंटैंडेंट तैनात थे, के समय कैदियों द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया व अन्य मोबाइलों पर वायरल किया गया था, जिसमें अमरीक सिंह टिब्बी के अतिरिक्त अन्य जेल के 4 अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।

उक्त मामले की जांच प्रदेश सरकार द्वारा आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह को सौंपी गई थी, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा सुपरिंटैंडेंट जिला जेल संगरूर इकबाल सिंह बराड़, जिला जेल सुपरिंटैंडेंट रूपनगर अमरीक सिंह टिब्बी, सब-जेल मालेरकोटला के डी.एस.पी. सी. प्रद्युमन सिंह, नई जेल नाभा के सहायक सुपरिंटैंडेंट जगतार सिंह और हैड वार्डन जसमिन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप साबित हुए। इसके चलते जेल विभाग पंजाब के मुख्य सचिव ने आदेश जारी करते हुए रूपनगर जिला जेल के सुपरिंटैंडेंट अमरीक सिंह टिब्बी सहित उक्त 5 अधिकारियों को सस्पैंड कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News