नशीली गोलियों व हेरोइन सहित एक गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 06:04 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी): थाना मुकंदपुर की पुलिस ने 30 नशीली गोलियों तथा 2.12 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. महिन्दर सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. उनकी पुलिस पार्टी गश्त दौरान संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तलाश में थाना मुकंदपुर से रवाना होकर गांव बल्लोवाल से सरहाल काजिया की ओर जा रही थी कि शमशानघाट साइड से एक नौजवान आता दिखाई दिया।
वह पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा अपनी जेब से प्लास्टिक लिफाफा निकाल कर सड़क किनारे घास फूंस में फैंक कर वहां से बच कर निकलने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस कर्मचारियों की मदद से काबू करके फैंके गए लिफाफे की जांच की गई। एस.एच.ओ. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की कर्ण कुमार उर्फ करन पुत्र पिंदर कुमार निवासी सरहाल काजिया थाना मुकंदपुर के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

