परनीत कौर के कार्यक्रम दौरान हुए प्रदर्शन व टकराव का मामला:23 लोगों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 10:56 AM (IST)

समाना(शशिपाल): पूर्व विदेश राज्यमंत्री एवं पटियाला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी परनीत कौर के समर्थन में गत दिवस गांव कुलारां में आयोजित कार्यक्रम दौरान भारी संख्या में गांव वासियों द्वारा किए विरोध प्रदर्शन, काली झंडियां दिखाने, नारेबाजी उपरांत ईंट-पत्थर चलने से हुए आपसी टकराव के बाद सदर पुलिस थाना समाना द्वारा गांव के 8 लोगों समेत लगभग 23 लोगों के खिलाफ  जान से मारने की 
नीयत से हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक मामले का कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

सदर पुलिस थाना प्रमुख गुरदीप सिंह संधू के अनुसार शिकायतकत्र्ता जसविंदर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गांव कुलारां द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार वीरवार को महारानी परनीत कौर के समर्थन में आयोजित एक कार्यक्रम दौरान गांव में विपक्ष के लोगों द्वारा रोष प्रदर्शन व नारेबाजी तथा पथराव किया गया। इस कार्यक्रम समाप्ति समय दर्शन सिंह पुत्र बलदेव सिंह, कुलविंदर सिंह पुत्र निर्मल सिंह, सतपाल सिंह पुत्र दया सिंह, चमकौर सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह, भूरा सिंह पुत्र वजीर सिंह, सुखदेव सिंह पुत्र पूर्ण सिंह, किंदा सिंह पुत्र सुखवंत सिंह एवं काका सिंह पुत्र मंगू सिंह समेत लगभग 15 अन्य अज्ञात महिलाओं व पुरुषों ने उसे जान से मारने की नीयत तहत तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उसको छुड़ाने पहुंचे गांव के ही हरदीप सिंह, राजकुमार, नछत्तर को हमलावरों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। उन्हें उपचार के लिए समाना तथा पटियाला के अस्पतालों में दाखिल किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News