मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के जिला पटियाला में सरकारी विभागों की तरफ 146.77

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 11:14 AM (IST)

पटियाला(परमीत): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के जिला पटियाला में सरकारी विभागों की तरफ 146.77 करोड़ रुपए से अधिक के बिजली बिल बकाया हैं। पावरकॉम के लिए यह राशि बहुत महत्व रखती है।

जुलाई 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक राशि जल सप्लाई और सैनीटेशन विभाग की तरफ 83 करोड़ 53 लाख बकाया है। इसके बाद स्थानीय निकाय विभाग जिसके अधीन नगर निगम और नगर कौंसिलें आतीं हैं, की तरफ 38 करोड़ 82 लाख से अधिक के बिजली बिल पैंडिंग हैं। ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की तरफ 16 करोड़ 11 लाख रुपए, सेहत व परिवार भलाई विभाग की तरफ 1 करोड़ 69 लाख रुपए, गृह विभाग और जेलों की तरफ 1 करोड़ 29 लाख रुपए, सिंचाई विभाग की तरफ एक करोड़ 27 लाख रुपए, मैडीकल शिक्षा और रिसर्च विभाग की तरफ 77 लाख रुपए, स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ 71 लाख रुपए, जंगलात विभाग की तरफ 26 लाख 21 हजार रुपए, प्रशासकीय सुधार विभाग की तरफ 40 लाख रुपए, प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग की तरफ 11 लाख 97 हज़ार रुपए, पर्यटन और संस्कृति विभाग की तरफ 42 लाख रुपए, उच्च शिक्षा विभाग की तरफ 10 लाख 78 हजार रुपए, ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ 3 लाख 35 हजार रुपए, कृषि विभाग की तरफ 10 लाख 82 हजार रुपए, पशु पालन और डेयरी विकास विभाग की तरफ 10 लाख 19 हजार रुपए, नागरिक उड्डयन विभाग की तरफ 12 लाख 56 हजार रुपए, सहकारिता विभाग की तरफ 10 लाख रुपए, इंडस्ट्री एंड कामर्स विभाग की तरफ 9 लाख 99 हजार रुपए और तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ 11 लाख 95 हजार रुपए के बिल पैंडिंग हैं। इसके अलावा अन्य ऐसे कई विभाग हैं जिन की तरफ 1 लाख से लेकर 7 लाख रुपए तक के बिल पैंङ्क्षडग हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News