गांव रूड़की के ए.टी.एम. से लूट करने वाले 5 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 04:24 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(जज्जी): थाना मुल्लेपुर की पुलिस ने सरङ्क्षहद-पटियाला रोड स्थित गांव रूड़की के ए.टी.एम. की लूट करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।इस संबंधी एस.पी. (जांच) हरपाल सिंह एवं डी.एस.पी. (जांच) जसविंदर सिंह टिवाणा ने बताया कि विजय शर्मा ने थाना मुल्लेपुर में शिकायत की थी कि वह एस.बी.आई. बैंक की डिवैल्पमैंट एवं ए.टी.एम. की मैनेजमैंट के ठेकेदार हैं।

24 मई 2019 को गांव रूड़की के ए.टी.एम. से अज्ञात लोगों ने 69,000 रुपए चोरी कर लिए गए, जिस पर थाना मुल्लेपुर पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 257, 380 एवं 511 तहत मामला दर्ज किया था। थाना मुल्लेपुर के एस.एच.ओ. जानपाल सिंह की अगुवाई में सहायक थानेदार सुखविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित कार्रवाई करते हुए हरनेक सिंह निवासी गांव बिलासपुर जिला पटियाला, मङ्क्षनदर सिंह उर्फ रॉकी निवासी गांव मैण हाल आबाद विकास नगर पटियाला, अमृत सिंह पुत्र रघवीर सिंह निवासी बिलासपुर जिला पटियाला, हरचेत सिंह उर्फ गुरी पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव बिलासपुर हाल आबाद आदर्श कालोनी पटियाला एवं बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र बाली सिंह निवासी मंजाल खुर्द जिला पटियाला को गिरफ्तार किया है। इन्हें माननीय अदालत फतेहगढ़ साहिब में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है तथा और पूछताछ की जा रही है। उक्त व्यक्तियों को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार किया था और थाना मुल्लेपुर पुलिस ने पटियाला जेल से लाकर इनकी गिरफ्तारी डाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News