गर्मी का कहर: पंजाब में बिजली की मांग 3018 लाख यूनिट के पार

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 06:22 PM (IST)

पटियाला(जोसन): गर्मी के कहर से पावरकॉम भी जूझ रहा है। इस समय पंजाब में बिजली की मांग 3018 लाख यूनिट के पार चली गई है। पावरकॉम ने दावा किया है कि डिमांड ज्यादा होने के बावजूद कोई भी बिजली कट नहीं लगाया गया।

पी.एस.पी.सी.एल. के सी.एम.डी. ए. वेणु प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के बावजूद पंजाब स्टेट पावर निगम लिमिटेड ने 2.7.2020 को 3018 लाख यूनिट बिजली की मांग सफलतापूर्वक पूरी की है। पिछले साल यह 3.7.2019 को 2999 लाख यूनिट रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने कहा कि पावरकॉम 10 जून, 2020 से अपने कृषि उपभोक्ताओं को रोजाना 8 घंटे बिजली सप्लाई दे रहा है और राज्य के दूसरे वर्गों के उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली सप्लाई मिल रही हैं। सी.एम.डी. ने कहा कि राज्य के सभी थर्मल (1616 मैगावाट)/ हाईडल (850 मैगावाट) और आई.पी.पी. (3654 मैगावाट) यूनिट काम कर रहे हैं तथा राज्य की 13144 मैगावाट बिजली की मांग को पूरा करने के लिए पूरे सामथ्र्य पर चल रहे हैं। 

सी.एम.डी. ने कहा कि अब उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1800-180-1512 पर मिस कॉल कर शिकायतें भी दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा फोन नंबर 1912 पर एस.एम.एस. या फोन कॉल द्वारा भी शिकायत रजिस्टर करवा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News