लुधियाना में 1 किलो हेरोइन के साथ 3 काबू

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 07:13 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) टीम ने कल रात एक महिला समेत तीन को एक किलो हेरोइन व 32 हजार रुपए की ड्रग मनी सहित काबू किया। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतर्राष्टीय बाजार में करीब पांच करोड़ रूपए आंकी जा रही है। एसटीएफ अधिकारियों ने आज बताया कि आरोपियों को लुधियाना जीटी रोड पर स्थित गांव फतेहपुर गुज्जरां के निकट नाकाबंदी के दौरान काबू उस वक्त काबू किया जब तीनों आरोपी अपनी कार में सवार होकर वहां से गुजर रहे थे और तलाशी के दौरान उनसे यह नशे की खेप मिली है।   

आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह उर्फ सोनू (28), हरचंद लाल उर्फ चंद (40) व अमनदीप कौर उर्फ अमनां (28) के रूप में हुई है, जो सभी लुधियाना के गांव तलवंडी कलां के रहने वाले हैं। एसटीएफ के मुताबिक आरोपी सोनू बीते 5-6 सालों से हेरोइन बेचने का अवैध कारोबार कर रहा है। हरचंद रेत बेचने का काम करता है और बीते चार सालों से हेरोइन बेच रहा है जबकि महिला आरोपी अमनदीप गृहणी है, जो घर में ही सिलाई का काम करती है और बीते छह माह से इस गोरखधंधे में संलिप्त है। आरोपियों पर थाना सलेम टाबरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News