बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिसकर्मी बन दिया इस वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 04:25 PM (IST)

बटाला(योगी): एक नौसरबाज खुद को पुलिसकर्मी बताकर बड़ी चतुराई से एक स्कूटी चालक की डिग्गी से 1 लाख उड़ा ले गया। थाना सिटी में दर्ज करवाए बयानों में रमेश चंद्र निवासी आदर्श कॉलोनी, निकट कम्युनिटी हाल ने लिखवाया है कि उसकी लक्कड़ मंडी स्थित विकास टैक्सटाइल्स नाम की दुकान है। इसे बंद करके बीती रात करीब 8.30 बजे अपने घर जा रहा था तो सर्कुलर रोड पर स्थित डॉ. रविंद्र सिंह के अस्पताल के पास पहुंचा तो पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक आया, जिसने मुंह बांध रखा था। 

जानकारी के अनुसार वह उसे रोक कर कहने लगा कि वह पुलिसकर्मी है और उसने कोई नशा किया है। जब उसने नहीं कहा तो उक्त युवक ने उसे नशा तस्कर कहा और स्कूटी की डिग्गी चैक करवाने के लिए कहा। इस पर उसने डिग्गी खोली तो संबंधित नौसरबाज युवक ने उसमें पड़ा रुपयों का लिफाफा हाथ में पकड़ लिया। इसमें 2 लाख 50 हजार रुपए थे। बाद में बातों में उलझाते हुए बड़ी चालाकी के साथ उसमें से 1 लाख रुपए चुरा लिए।

रमेश चंद्र ने बयान देते बताया कि जब उसने घर जाकर पैसे वाले लिफाफे की जांच की तो उसमें से एक लाख रुपए गायब थे। उसे यकीन है कि संबंधित नौसरबाज युवक जिसने खुद को पुलिसकर्मी बताया, उसी ने ही 1 लाख रुपए धोखे से चोरी कर लिए हैं। थाना सिटी में ए.एस.आई. रछपाल सिंह ने अज्ञात नौसरबाज के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News