कोरोना ब्लास्ट: सरकारी डेंटल कॉलेज के 3 डॉक्टरों सहित 113 नए मामले, दो की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 04:31 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): 2 दिन के लॉकडाउन के बावजूद अमृतसर में कोरोना ब्लास्ट हुआ है रविवार को दो मरीजों की जहां मौत हो गई वहीं सरकारी डेंटल कॉलेज के 3 डॉक्टरों सहित 113 नए मामले सामने आए हैं। सरकारी डेंटल कॉलेज द्वारा डॉक्टरों के पॉजिटिव आने के बाद ओरल सर्जरी का थिएटर 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है तथा संपर्क में आए अन्य डॉक्टरों के सैंपल लेकर टेस्ट करवाए जा रहे हैं।  इससे पहले जिला स्तरीय सिविल अस्पताल के इंचार्ज सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉक्टर अरुण शर्मा की आज सुबह वायरस से मौत हो गई थी। 

सेहत विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डेंटल डॉक्टर शरणजीत कौर सिद्धू ने कहा कि जिले में सरकारी तथा गैर सरकारी डेंटल डॉक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वह मुंह की सर्जरी करनी तुरंत बंद कर दें तथा जो इमरजेंसी है वह सेवाएं ही लोगों को दें।  उन्होंने कहा कि महामारी में डेंटल डॉक्टर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं उनको अपना ध्यान खुद रखना चाहिए तथा सरकारी नियमों की पालना करनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News