क्वारंटाइन में रहे 1200 कश्मीरी प्रवासी लौटे अपने घर, पंजाब पुलिस का जताया आभार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 11:49 AM (IST)

 जालंधर/सुजानपुर/जुगियाल (धवन,ज्योति, स्माइल):जम्मू -कश्मीर की सरकार की तरफ से कश्मीरी प्रवासियों को एंट्री देने से इंकार किए जाने के बाद पिछले 20 दिनों से पठानकोट में फंसे अलग -अराज्य से आए 1200 कश्मीरी प्रवासियों के लिए कैप्टन सरकार और पंजाब पुलिस फरिश्ता साबित हुई है। सोमवार तो यह प्रवासी आखिरकार अपने राज्य पहुंच ही गए। कश्मीरियों ने घर वापिसी से पहले अपनी 20 दिनों की क्वारंटाइन अवधि के दौरान पंजाब सरकार और पुलिस की तरफ से किए प्रयतनों के लिए धन्यवाद किया।

डी.जी.पी श्री दिनकर गुप्ता ने कहा कि जम्मू -कश्मीर सरकार ने तालाबंदी कारण अलग-अलग राज्यों से पठानकोट पहुंचे कश्मीरियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दाखिल होने की इजाज़त देने से इंकार कर दिया था। पंजाब सरकार ने उनके लिए 9 शैल्टर होम (क्वारंटाइन सुविधा) स्थापित करने के लिए कदम उठाए। उनको भोजन साथ-साथ रहने के लिए जगह भी उबलब्ध करवाई । श्री दिनकर गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य की नियमित जांच के मैडीकल टीमों को तैनात किया गया था। जम्मू कश्मीर प्रशासन से आखिरकार राज्य में दाखिल होने की परवानगी मिलने पर इन प्रवासियों ने पंजाब सरकार खासकर पंजाब पुलिस को धन्यावाद व्यक्त किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News