लुधियाना जिले के सभी 14 विधायक मैदान में, कल EVM में कैद होगा सियासी भविष्य
punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 02:34 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान लुधियाना जिले के सभी 14 मौजूदा विधायक एक बार फिर मैदान में हैं जिनका सियासी भविष्य कल ईवीएम में कैद हो जाएगा। इनमें से अमरीक सिंह ढिल्लों व जगतार सिंह जग्गा को छोड़कर बाकी सभी विधायक अपनी पुरानी पार्टियों की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिसका नतीजा यह हुआ कि जगरांव से आम आदमी पार्टी में इकट्ठे रहे दो मौजूदा विधायक एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : विवादों में घिरे नवजोत सिद्धू के खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल
यह है मौजूदा विधायकः
भारत भूषण आशु, कांग्रेस (वेस्ट)
गुरकीरत कोटली, कांग्रेस (खन्ना)
संजय तलवार, कांग्रेस (पूर्वी)
सुरेंद्र डाबर, कांग्रेस (सेंट्रल)
राकेश पांडे, कांग्रेस (उत्तरी)
कुलदीप सिंह वैद, कांग्रेस ( गिल)
लखबीर लक्खा, कांग्रेस (पायल)
मनप्रीत एयाली, अकाली दल (दाखा)
शरणजीत ढिल्लों, अकाली दल (साहनेवाल)
अमरीक सिंह ढिल्लों, आजाद (समराला)
जगतार सिंह जग्गा, कांग्रेस (रायकोट)
सिमरजीत बैंस, लिप (आत्म नगर)
बलविंदर बैंस, लिप (साउथ)
सर्बजीत मानूके, आप (जगरांव)
यह भी पढ़ें : फतेहगढ़ चूड़ियाः चुनाव प्रचार दौरान अकाली वर्कर पर हमला
यह पूर्व विधायक लड़ रहे है चुनाव
महेशइंद्र ग्रेवाल
रंजीत ढिल्लों
हरीश राय ढांडा
एस.आर. कलेर
हीरा सिंह गाबडीया
दर्शन सिंह शिवालिक
प्रेम मित्तल
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : चुनावों से पहले कांग्रेस हाईकमान मे काटा अब इस विधायक का पत्ता
यह पूर्व पार्षद पहुंचना चाहते है विधानसभा
मदन लाल बगगा
प्रवीण बंसल
आर.डी. शर्मा
भोला ग्रेवाल
कमलजीत कडवल
सुरेंद्र शर्मा
बलविंदर संधू
रणधीर सीबीया
यह भी पढ़ें : केजरीवाल पर कुमार विश्वास की तरफ से लगाए इल्जामों पर खुल कर बोले सुरजेवाला
दो मौजूदा व तीन पूर्व मंत्री लड़ रहे है चुनाव
लुधियाना जिला से संबंधित दोनों मौजूदा मंत्री भारत भूषण आशु व गुरकीरत कोटली के अलावा पूर्व मंत्री महेशइंद्र ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबडीया व राकेश पांडे चुनाव लड़ रहे हैं
दोनों सांसदों के रिश्तेदार भी उम्मीदवार
लुधियाना जिला में दो सांसद रवनीत बिट्टू व डॉ. अमर सिंह आते हैं जिनमें से बिट्टू के भाई गुरकीरत कोटली खन्ना व अमर सिंह के बेटे कामिल रायकोट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं
दाखा सीट पर कैप्टन के दो पूर्व ओ.एस.डी. आजमा रहे किस्मत
दाखा सीट से जुड़ा दिलचस्प पहलु यह है कि यहां कैप्टन के दो पूर्व ओ.एस.डी. किस्मत आजमा रहे हैं इनमें कैप्टन संदीप संधू कांग्रेस व दमनजीत मोही कैप्टन की पार्टी के उम्मीदवार हैं।
यह भी पढ़ें : जालंधर की 126 सीटों पर 9 हलकों में उम्मीदवारों के खर्चे का जानें ब्योरा
समराला व आत्म नगर में रिश्तेदार हुए आमने-सामने
समराला सीट पर मौजूदा विधायक अमरीक ढिल्लों कांग्रेस से टिकट न मिलने की वजह से आजाद चुनाव लड़ रहे हैं जबकि अकाली दल द्वारा उनके करीबी रिश्तेदार को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि आत्म नगर सीट पर सिमरजीत बैंस की पत्नी सुरेंद्र कोर का नाम भी आजाद उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल है। हालांकि उसके लिए कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन वापिस न लेने का हवाला दिया जा रहा है।
गिल व जगरांव सीट पर पूर्व अधिकारियों में मुकाबला
गिल व जगरांव सीट पर पूर्व अधिकारियों में मुकाबला होगा। इनमें गिल सीट पर मौजूदा विधायक कुलदीप वैद पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी हैं और भाजपा ने भी पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी एस.आर. लद्दड़ को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह जगरांव से अकाली दल के उम्मीदवार एस.आर. कलेर पूर्व पी.सी.एस. अधिकारी हैं और भाजपा ने पूर्व तहसीलदार कंवर नरेंद्र सिंह को टिकट दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here