अंधविश्वास का अंधापनः तांत्रिक के कहने पर मार दी 15 दिन की बच्ची, परिवार के लिए बताया था मनहूस
punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 03:51 PM (IST)

गुरदासपुर/पाकिस्तान: पाकिस्तान के कस्बा टंडियानवाल निवासी एक व्यक्ति ने किसी तांत्रिक के कहने पर अपनी 15 दिन की भतीजी की हत्या कर दी।
सीमापार सूत्रों के अनुसार कस्बा टंडियानवाल निवासी मेहताब खान के घर एक बेटी ने जन्म लिया। बेटी के जन्म के 2 दिन बाद मेहताब की मां का देहांत हो गया। इस कारण मेहताब के भाई असगर को वहम हो गया कि पैदा हुई लड़की परिवार के लिए शुभ नहीं है। उसने फैसलाबाद के एक तांत्रिक अल्ला रक्खा से सम्पर्क किया तो उसने असगर को बताया कि पैदा हुई लड़की परिवार के लिए शुभ नहीं है तथा जब तक यह लड़की जीवित रहेगी यह परिवार के लिए समस्याएं ही खड़ी करती रहेगी।
गत शाम नवजन्मी लड़की अचानक घर में कहीं नहीं मिली तो पुलिस को इस संबंधी शिकायत की गई। पुलिस ने हालात को देखते हुए लापता लड़की के चाचा को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि बच्ची का कत्ल कर उसे कुएं में फेंक दिया है। पुलिस ने एक सुनसान जगह में बने पुराने कुएं से बच्ची का शव बरामद कर लिया।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here