कोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2 लोगों से 17 लाख ठगे, केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 05:54 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): थाना अर्बन एस्टेट की पुलिस ने कोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में आधा दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें नवजोत सिंह पुत्र बिकर सिंह, कमलजीत कौर पत्नी नवजोत सिंह, समशेर कौर पत्नी बिकर सिंह, लवप्रीत कौर निवासी बाजवा कालोनी पटियाला, जी.के. मैडम त्रिपड़ी और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है। 

इस संबंध में जशनप्रीत सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव मत्ता जैतों फरीदकोट और जसविंदर सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी सामने गुरू गोबिंद स्कूल महादर कलां जिला मुक्तसर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त व्यक्तियों ने जसनप्रीत सिंह को शैसन कोर्ट मोगा में नौकरी दिलाने के लिए 8 लाख रुपए और जसविंदर सिंह हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के लिए 9 लाख रुपए लिए थे, परन्तु न तो नौकरी लगवाया और न ही पैसे वापिस किए। पुलिस ने पड़ताल के बाद उक्त व्यक्तियों के खिलाफ 406, 420, 465, 467, 471 और 120-बी आई.पी.सी. के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्यवाई शुरू कर दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News