विदेश भेजने का झांसा देकर ठगे ढाई लाख

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 07:31 PM (IST)

अमृतसर (अरुण): विदेश भेजने का कहकर एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपए लेने व विदेश न भेजने के सूरत में रकम वापिस मांगने पर जान से मारने की धमक्कियां देने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते थाना छहर्टा की पुलिस द्वारा धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। 

शिकायत में गुरदेव सिंह ने बताया कि विदेश भेजने का झांसा देकर आरोपी रणजीत सिंह राणा पुत्र हरदीप सिंह निवासी शेरशाह सूरी रोड छहर्टा द्वारा उस से ढाई लाख रुपए लिए थे। विदेश भेजने का कोई इंतजाम न करने पर जब उसे अपनी रकम वापिस मांगी तो आरोपी उसे जान से मार देने की धमक्कियां देने लग पड़ा। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Related News