अब 2.62 लाख परिवार आयुष्मान योजना के अंतर्गत कोरोना का करवा सकते है इलाज - DC
punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 07:37 PM (IST)

जालंधर: कोरोना वायरस के कारण हर तरफ अस्पतालों में इलाज के लिए मुश्किलें सामने आ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से समाज के कमज़ोर वर्गों को जालंधर के 2.62 लाख योग्य परिवार सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किए गए प्राइवेट अस्पतालों में कोविड -19 का कैशलैस इलाज रवा सकते है। इसकी जानकारी आज जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने दी है। उनकी तरफ से ये कहा गया है कि अब योग्य लाभपातरी इस योजना के अंतर्गत सूबीबद्ध किए गए प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज संबंधी कैशलैस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार लाभपातरी बिना किसी जनतक अस्पताल के रैफर किये सूचीबद्ध अस्पतालों में जा सकते हैं। उन्होनें कहा कि इसके साथ कोविड -19 के मरीज़ों के लिए प्राईवेट अस्पतालों में मानक इलाज को मुफ़्त में भी सुनिश्चित किया जा सकेगा ,क्योंकि सभी खर्च राज्य सरकार की तरफ से उठाए जाएंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या में फिर उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार को जिले में कोरोना से 11 रोगियों की मौत जबकि करीब 350 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में अस्पतालों में लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से लोगों को सुविधाएं दी जा रही है ताकि उन्हें इस महामारी के संकट में और मुश्किलें न आए।