पुलिस के हत्थे चढ़े 2 आरोपी, पूछताछ दौरान कबूली ये वारदातें
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 11:49 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ : टांडा पुलिस ने हरसीपिंड मोड़ के पास नशीले पाऊडर और टीकों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान अहम खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों ने टांडा, दसूहा व मुकेरियां क्षेत्र में लूट की 12 वारदातों को अंजाम दिया था। इस संबंध में डी.एस.पी. कुलवंत सिंह व थानाध्यक्ष टांडा एस.आई. मलकीयत सिंह ने कहा कि जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल के दिशा-निर्देशों के तहत नशा व असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एस.आई. परविंद्र सिंह की टीम ने यह सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ ज्योति पुत्र अमर सिंह निवासी तलवंडी भिंडर (घुम्माण) गुरदासपुर और रजवंत सिंह राजू पुत्र हीरा सिंह निवासी बीला बज्जू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने हरसीपिंड रोड पर नाकाबंदी की थी तभी आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़ने का प्रयास किया, लेकिन मोटरसाइकिल सहित खेत की बाड़ में फंस गए और सड़क पर नीचे गिर गए। पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ के साथ इन्हें गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी सुखदेव के पास से 510 ग्राम नशीला पाऊडर व 11 प्रतिबंधित इंजैक्शन बरामद किए गए तथा रजवंत के कब्जे से 507 ग्राम नशीला पाऊडर व 11 नशीला इंजैक्शन व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की तो इन्होंने खुलासा किया कि जिले में अलग-अलग जगहों पर लोगों को पिस्टल दिखाकर लूटपाट की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इन आरोपियों ने इन फिलहाल इन वारदातों को कबूला है। इन आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर इनसे आगे पूछताछ की जाएगी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन आरोपियों की ड्रग सप्लाई लाइन क्या थी और वे लूट का समान किसे बेचते थे।
कबूली ये घटनाएं
1. पिछले साल 29 मार्च को इन आरोपियों ने गांव राजपुर गहोत के पास मोटरसाइकिल सवार को घायल कर 55435 रुपए लूट लिए थे।
2. इसी तरह 14 अप्रैल 2022 को दोनों ने एफ.सी.आई. गोदाम के पास हाइवे पर स्कूटर सवार से बैग, स्कूटर और मोबाइल फोन छीन लिया।
3. इन आरोपियों ने 24 अप्रैल को दशमेश नगर टांडा रोड स्थित एक दुकान से लिम्का की बोतल लेने के बहाने 2500 रुपए व मोबाइल फोन चुरा लिया।
4. आरोपियों ने 22 जुलाई को खुड्डा में पिस्टल दिखाकर दुकानदार से मोबाइल फोन व नकदी लूट ली।
5. आरोपियों 23 असगत को भुलपुर के पास स्कूटी सवार एक महिला ने पिस्टल दिखाकर सोने की चेन लूट ली।
6. गिलजियां रोड स्थित मद्दा के पास स्कूटी सवार महिला से 15 हजार रुपए व मोबाइल फोन लूट लिया।
7. गढ़दीवाला इलाके में 15 मार्च 2023 को स्कूटी सवार एक महिला से जेवरात और नकदी लूट ली गई थी।
8. गढ़दीवाला इलाके में टाहली मोड़ से जाने वाली सड़क पर स्कूटरी सवार एक महिला से सोने की अंगूठी लूटी थी।
9. दसूहा के गंभोवाल के पास सैर कर रही महिला से सोने की चेन झपटी थी।
10. आरोपियों ने 27 मार्च को गांव बाला कुल्लीआ में सैर रही एक महिला से सोने की बालिया झपटी थी।
11 . आरोपियों ने 27 मार्च को टांडा के कदारी चक्क के पास स्कूटरी पर सवार मां-बेटी के सोने के जेवरात लूट लिए गए थे।
12. मुकेरियां के बरोटा के पास 29 मार्च को स्कूटी सवार महिला से सोने की चेन झपट ली थी।
यह हुई बरामदगी
इन आरोपियों की शिनाख्त पर दातर, खिलौना पिस्टल, मोटरसाइकिल, सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here