पुलिस को मिली कामयाबी, व्यापारी से फिरौती मांगने वाले 2 आरोपी हथियारों सहित काबू
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 06:10 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश) : तलवंडी साबो के दुकानदारों से लूट करने और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 2 युवकों को गिरफ्तार कर एक तेजदार हथियार बरामद किया है। गिरफ्तार कथित आरोपियों से पुलिस जहां पूछताछ कर रही है वहीं तीसरे आरोपी को भी जल्द पकड़ने का दावा कर रही है। डी.एस.पी. तलवंडी साबो बूटा सिंह ने कल शाम थाने तलवंडी साबो में पत्रकार वार्ता में बताया कि रक्खा राम पुत्र बृजलाल ने शिकायत की थी कि राजदीप सिंह के साथ 2 अन्य युवकों ने उसकी दुकान में घुसकर 10 हजार रुपए की मांग की और तेजधार हथियार दिखाकर धमकी भी दी। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित के बयान पर 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डी.एस.पी. ने बताया कि पुलिस पार्टी ने जब कथित आरोपी की तलाश शुरू की तो पुलिस पार्टी ने मलकाना निवासी मुख्य आरोपी राजदीप सिंह और धर्मप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तेजदार हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में भेज दिया जाएगा और अभी और खुलासे की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी राजदीप सिंह के खिलाफ 11 विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि तीसरे कथित आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मौके पर डी.एस.पी. बूटा सिंह ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को प्रताड़ित किया जाता है तो वह बेखौफ पुलिस को सूचना दें। उन्होंने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष गुरदीप सिंह ने बताया कि शहर में चेकिंग तेज कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here