नशे के सौदागरों पर सी.आई.ए. स्टाफ का Action,लाखों की हेरोइन सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 04:14 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार ) : नशा तस्करों के खिलाफ शिंकजा कसते हुए सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने 2 कथित नशा तस्करों को मोटरसाइकिल पर आते सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह के नेतृत्व में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार जब सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए फिरोजपुर कैंट बस स्टैंड के पास पहुंची तो पुलिस पार्टी को एक मोटरसाइकिल पर 2 संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए, जो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए और मोटरसाइकिल पीछे की ओर भागने लगे जिनको शक आधार पर काबू करके जब पुलिस पार्टी द्वारा पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा गांव किलचे और कुलदीप पुत्र सरूप बताया जिनकी तलाशी लेने पर गुरप्रीत सिंह से 58 ग्राम और कुलदीप सिंह से 45 ग्राम (कुल 103 ग्राम ) हेरोइन बरामद हुई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना फिरोजपुर कैंट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े 51 लाख रुपए बताई जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News