नशीली गोलियों सहित 2 गिरफ्तार, UP से मंगवा कर करते थे सप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 06:02 PM (IST)

तरनतारन : एसटीएफ अमृतसर की विशेष टीम ने करीब नशीली गोलियों सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में पुलिस ने मोहाली एसटीएफ थाने में शिकायत दर्ज कर माननीय अदालत से दोनों आरोपियों का 5 दिन का रिमांड हासिल किया है। जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्तियों से 4 लाख 25 हजार ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम बरामद हुई है। बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक केमिस्ट बताया जा रहा है, जो तरनतारन के एक कमरे में नशीली दवाओं का जखीरा रखता था।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest: शुभकरण की मौत से पंजाब में बिगड़ा माहौल, Highway जाम के बीच तोड़े गाड़ियों के शीशे

जानकारी देते हुए एसटीएफ अमृतसर रेंज के एआईजी विशालजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने हाल ही में एक गुप्त सूचना के आधार पर सुखविंदर सिंह धामी पुत्र महिंदर पाल सिंह निवासी कोट मुहम्मद खान जिला तरनतारन और जसप्रीत सिंह पुत्र इंदरजीत सिंह निवासी गोबिंद नगर सुल्तानविंड, अमृतसर को गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। जिन्हें जिसे माननीय अदालत में पेश करके प्राप्त 5 दिन के रिमांड के दौरान आगे की पूछताछ शुरू की गई।

यह भी पढ़ें : Punjab Budget: मंत्री हरपाल चीमा ने किया बजट सत्र की तारीखों का ऐलान

उन्होंने कहा कि इस बीच, तरनतारन शहर में झबल रोड, अमृतसर बाईपास के पास एक कॉलोनी के घर से जिसे सुखविंदर सिंह धामी ने किराए पर लिया था,उसके अंदर से बड़ी मात्रा में 4 लाख 25 हजार ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम की गोलियां बरामद की गईं। ये नशीली गोलियां उत्तर प्रदेश से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मंगाई जाती हैं, जिसे बाद में क्षेत्र में सप्लाई किया जाता है। उन्होंने बताया कि सुखविंदर सिंह तरनतारन जिले के जमाराय गांव में मेडिकल स्टोर का कारोबार चलाता है। जिसे सील करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एस.टी.एफ. थाना मोहाली में मामला नंबर 31 दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News