Punjab के इन स्कूलों में Holidays का ऐलान, जानें कब और क्यों ?
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 07:40 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में 2 दिन की छुट्टी का ऐलान हो गया है। जानकारी के मुताबिक 2 दिन की छुट्टी पंजाब के रूपनगर में घोषित की गई है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने सालाना शहीदी जोड़ मेले दौरान श्री चमकौर साहिब के शहरी क्षेत्र में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। यह छुट्टी 20 व 21 दिसंबर को लागू होगी।
यह फैसला उप मंडल मजिस्ट्रेट श्री चमकौर साहिब की सिफारिश पर किया गया है। मजिस्ट्रेट ने बताया कि सालाना शहीदी जोड़ मेले के दौरान गुरुद्वारा साहिब में भारी भीड़ होती है और विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह छुट्टी सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होगी। श्री चमकौर साहिब के शहरी क्षेत्र में भी सभी स्कूल 2 दिन तक बंद रहेंगे। वहीं 22 को रविवार है, जिसके तहत स्कूलों में 3 दिन छुट्टी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here