ट्रक मे 30 किलोग्राम चूरा पोस्त ले जाते 2 नशा तस्कर काबू

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 11:59 AM (IST)

लुधियाना( गौतम ): नारकोटिक्स सेल कि टीम गिल रोड बाई पास के निकट कि गईं नकाबन्दी के दौरान 2 नशा तस्करो को काबू कर लिया। तस्कर ट्रक मे छुपा कर 30 किलोमीटर चुरा पोस्त ले जा रहे थे।

पुलिस ने चुरा पोस्त व ट्रक जब्त कर आरोपियों के खिला थाना सदर मे नशा तस्करी के आरोप मे मामला दर्ज़ किया है। पुलिस ने आरोपियों कि पहचान ludhiana के ई दत्ता रोड के रहने वाले राजपाल  व सुरजीत सिंह न्यू कुलदीप नगर के रूप मे कि है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि आरोपियों दूसरे राज्य से नशा लाकर पंजाब के अलग अलग इलाकों मे सप्लाई कर रहे है। जिस पर नकाबन्दी कर आरोपियों को काबू कर लिया गया। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर उनके साथियो के बारे मे पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News