पंजाब पुलिस का बड़ा Action, करोड़ों की हेरोइन सहित 2 International Smuggler गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 06:35 PM (IST)

तरनतारन (रमन): तरनतारन जिला पुलिस ने 80 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में तरनतारन पुलिस ने माननीय अदालत से गिरफ्तार आरोपियों का रिमांड हासिल कर लिया है और आगे की पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें कई और खुलासे होने की संभावना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तरनतारन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में 2 नशा तस्कर, जिनके संबंध पड़ोसी देश पाकिस्तान से हैं, नशे की बड़ी खेप लेकर घूम रहे हैं। जिसके बाद ज़िला एसएसपी रवजोत ग्रेवाल के आदेश पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 किलो हेरोइन बरामद की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह और मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो तरनतारन के अलावा अन्य जिलों के रहने वाले हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here