संदिग्ध परिस्थितियों में 2 नाबालिग लड़कियां लापता, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 08:14 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने बीती रात 2 अलग-अलग मामलों में 2 नाबालिग लड़कियों के लापता होने के मामले दर्ज किए हैं। मामले संबंधी जानकारी देते थाना प्रभारी गगनप्रीत सिंह ने बताया कि पहले मामले में पीरू बंदा मोहल्ले के रहने वाले राम पुत्र मक्खन सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 10 सितम्बर को उसकी 16 साल की नाबालिग लड़क़ी घर में बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई, जिसके बाद वह अपने तौर पर अपनी लड़की की तलाश करता रहा परन्तु उसकी लड़की नहीं मिली।
शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उसे संदेह है कि उसकी लड़क़ी को शादी करने की नीयत से कोई अज्ञात व्यक्ति कहीं बहला-फुसला कर ले गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरे मामले में शिकायतकर्त्ता जमाल पुत्र समलीम ने बताया कि उसकी 16 साल की लड़क़ी 14 सितम्बर को बिना किसी को बताए कहीं चली गई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 मामले दर्ज किए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here