लारेंस ग्रुप के नाम पर व्यपारी से मांगे 20 लाख, न देने पर पैट्रोल बंब से किया हमला

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 06:32 PM (IST)

बठिंडा (विजय): गैंगस्टरों का खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।  जयपुर जेल में बंद खतरनाक गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर बठिंडा के व्यापारी से 20 लाख की फिरौती मांगी गई और न देने पर घर पर पैट्रोल बंब से हमला व फायरिंग की गई। बठिंडा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार फ्लैक्स का काम करने वाले व्यापारी राजिन्द्र मंगला निवासी फेस-4-5 ने थाना थर्मल पुलिस को बताया कि रविवार रात्रि 9 बजे के बाद मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके घर के बाहर पैट्रोल बंब से हमला किया।  जब वह बाहर की ओर दौड़ा तभी बदमाशों ने उसे जान से मार देने की नीयत से पिस्तौल से फायरिंग कर दी। वह किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल हो गया जबकि उस पर लगातार तीन फायर किए गए। 

उसने पुलिस को बताया कि कोटकपूरा निवासी गोल्डी बराड़ नाम का कुख्यात गैंगस्टर ने उसे 13 अगस्त को फोन कर पैसे की मांग की। इस संबंधीउसने एस.एस.पी. से मिलकर उन्हे शिकायत भी दी लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उसके बाद उक्त गिरोह के लोगों ने उसे विभिन्न नंबरों से मैसेज भेजकर धमकाने की कोशिश की और कहा कि मामला खत्म नहीं हुआ अब 1 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे। उक्त व्यापारी ने पुलिस को बताया कि पैसे न देने की सूरत में उस पर जान लेवा हमला भी किया गया। इसके पीछे कलकत्ता गली निवासी चिंकी पुत्र डाक्टर हेमराज का पूरा हाथ है। चिंकी ही गैंगस्टरों को उस संबंधी जानकारी मुहैया करवाता रहा। पीड़ित व्यापारी ने मांग की चिंकी जोकि बठिंडा मेयर के साथ हमेशा नजर आता है, वह उसके बारे में पूरी जानकारी भी रखता है। उसने बताया कि चिंकी को पता है कि उसका फ्लैक्स बोर्ड, यूनीपोल का बड़ा कारोबार है और नगर निगम के साथ वह जुड़ा हुआ है। उसी ने गोल्डी बराड़ को सारी जानकारी दी जिसने अपने बदमाशों द्वारा उस पर जानलेवा हमला करवाया। बहरहाल पुलिस ने राजिन्द्र मंगला की शिकायत पर गोल्डी बराड़ व चिंकी सहित 2 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News