Gangster Goldy Brar के नाम पर 30 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 04:04 PM (IST)

तरनतारन (रमन): विदेश में मौजूद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम का इस्तेमाल करते हुए कस्बा खेमकरण के एक आढ़ती द्वारा 30 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 सदस्य गिरोह को जिला पुलिस ने काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से एक खिलौना पिस्तौल के अलावा बिना नंबरी मोटरसाइकिल और फिरौती के लिए इस्तेमाल किए गए 4 अलग-अलग मोबाइल भी बरामद किए है। उल्लेखनीय है कि इस फिरौती मामले में मुख्य आरोपी द्वारा 20 साल तक मुनीम की नौकरी की गई थी। SSP ने प्रैस कांफ्रैंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा खेमकरण में आढ़त का कारोबार करते हुए अमित कुमार पुत्र प्रेमपाल निवासी खेमकरण ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके मोबाइल नंबर ऊपर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम लेकर उससे पहले 10 लाख रुपए और बाद में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी।

फिरौती ना देने के चलते उसके बेटे और दामाद को जान से मारने की धमकियां दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी विशेषज्ञों को तेज करते हुए फिरौती मांगने वाले 3 सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News