विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी, चार के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 12:59 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): थाना अनाज मंडी की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में 4 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें दलेर सिंह पुत्र नसीब सिंह, जगदीप सिंह पुत्र दलेर सिंह, जगपिंद्र कौर पत्नी जगदीप सिंह निवासी रुड़की और सिमरनजीत कौर पत्नी तलविंद्र सिंह निवासी मोहाली शामिल हैं।

इस संबंधी मनजिंद्र कौर पत्नी सुरिंद्र सिंह निवासी करतार पार्क कालोनी फैक्टरी एरिया पटियाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त व्यक्तियों ने उसके बच्चों को विदेश भेजने का झांसा देकर 25 लाख रुपए, पासपोर्ट, आधार कार्ड और बैंक की पास बुक ले लीं। बाद में न तो विदेश भेजा, न ही पैसे और दस्तावेज वापिस किए। पुलिस ने पड़ताल के बाद उक्त व्यक्तियों के खिलाफ 420 आई.पी.सी. और पंजाब प्रीवैंशन आफ ह्यूमन स्मगङ्क्षलग एक्ट 2014 के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News