सरहद पार ड्रोन के जरिए नशा तस्करी करने वाले 3 गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2024 - 02:43 PM (IST)

तरनतारन : ड्रोन की मदद से हेरोइन व अन्य पदार्थों की खेप को सीमा पार भेजने का काम करने वाले 3 आरोपियों को थाना खालड़ा की पुलिस ने 310 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।  वहीं माननीय अदालत में पेश कर प्राप्त रिमांड के दौरान आरोपियों से आगे की पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है। जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सब डिवीजन भिक्खीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. अश्विनी कपूर के सख्त आदेशों के तहत भारत-पाकिस्तान सीमा के पास संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लवप्रीत सिंह पुत्र बीरा सिंह उर्फ ​​बलबीर सिंह, शेर सिंह उर्फ ​​शेरा पुत्र ज्ञान सिंह और जज बीर सिंह उर्फ ​​जज पुत्र बचितर सिंह वासियान और तारा सिंह जो तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान द्वारा मंगवाई भारी मात्रा में हेरोइन को उठाकर दूसरी तरफ सप्लाई करने का धंधा करते हैं, ऐसा करने के बदले में उन्हें कमीशन मिलता है और आज वे हेरोइन की खेप लेने के लिए सीमा के पास घूम रहे हैं। डी.एस.पी. ने बताया कि सूचना के आधार पर तीनों लोगों को गिरफ्तार करते हुए आगे की पूछताछ में उनकी निशानदेही पर डिफेंस ड्रेन की पटरी की झाड़ियों से 310 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News