नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान, बरामद किया अवैध सामान

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 08:39 PM (IST)

जालंधर: मानयोग डायरेक्टर जनरल पुलिस, गौरव यादव (आईपीएस) के आदेशों के तहत पंजाब के अलग-अलग जिलों में ड्रग हॉट-स्पॉट गांवों में सर्च अभियान चलाया गया है। इस अभियान में कुल 9 टीमें बनाई गई थी और जालंधर दिहाती के अलग-अलग ड्रग हॉट-स्पॉट गांवों में चेकिंग की गई है। 

इस संबंधित जानकारी देते हुए सीनियर पुलिस कैपटन जालंधर दिहाती, डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि आरोपी बबली पत्नी कश्मीरा लाल वासी गन्ना गांव फिलौर के पास से 15 ग्राम हेरोइन, एक कार, 1 मोटरसाइकिल मारका स्प्लेंडर शक्की हालातों में बरामद की गई है। 

PunjabKesari

इसी तरह आरोपी जीत राम जीता उर्फ कालू पुत्र जोगिंदर सिंह वासी गांव किंगरा के पास से 260 नशीलीयां गोलियां बरामद की गई है। उपरोक्त चेकिंग के दौरान कुल 75 शक्की व्यक्तियों को राउंड अप किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मई 2024 के दौरान पुलिस द्वारा अलग-अलग नशा तस्करों के खिलाफ 14 मुकद्दमे दर्ज करके 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 305 ग्राम हेराइन, 606 किलो 810 ग्राम चूरा पोस्त और 1 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News