भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बरामद हुआ यह अवैध सामान, जांच जारी

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 12:46 PM (IST)

तरनतारन- भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बी.एस.एफ की तरफ से एक पिस्टल 9एमएम, 3 राउंड और 164 ग्राम हेरोइन बरामद किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में खालड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगते बी.ओ.पी कलसियां स्थित बी.एस.एफ के जवानों की तरफ जब गश्त की जा रही थी तो उनके द्वारा एक पैकेट बरामद किया गया, जिसमें एक 9 एमएम पिस्तौल, 3 राउंड और 164 ग्राम हेरोइन मौजूद थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए खालरा थाना के ए.एस.आई सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News