Kapurthala: पुलिस का बड़ा एक्शन, करोड़ों रुपयों का अवैध सामान किया जब्त

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 03:36 PM (IST)

कपूरथला- देश भर में हो रहे लोकसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा 16 मार्च को जारी चुनाव आचार संहिता के बाद अपराध विरोधी अभियान तेज करते हुए कपूरथला पुलिस ने करोड़ों रुपए की नशीली दवाएं जब्त की हैं। भारी मात्रा में अवैध तमंचे और लाखों लीटर अवैध शराब बरामद की गई है और बड़ी संख्या में आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है, वहीं चुनाव आचार संहिता लागू करने के लिए पूरे जिले में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक 16 मार्च को देशभर में लागू चुनाव आचार संहिता के कुल 75 दिनों के दौरान कपूरथला पुलिस एस. एस. पी कपूरथला वत्सला गुप्ता के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए एस. पी. (डी) सरबजीत रॉय की निगरानी में जिले के सभी 16 थाना क्षेत्र और सी. आई.ए स्टाफ टीमों ने मादक पदार्थ बरामदगी के 71 मामले दर्ज कर कुल 93 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 किलो 717 ग्राम हेरोइन, 4 किलो 302 ग्राम अफीम, 34 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त, 13 किलो 590 ग्राम चूरा पोस्त, 4408 नशीली गोलियाँ, 12 नशीले इंजेक्शन, 3395 नशीले कैप्सूल, 274.88 नशीला पाउडर, 5 किलो गांजा और 5 लाख 10 हजार 200 रुपए कीप्रति किलो 250 ग्राम नशीला पाउडर और 5 लाख 10 हजार 200 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। जिला पुलिस ने अवैध शराब की बरामदगी के संबंध में 91 मामले दर्ज कर 76 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 8 लाख 36 हजार 535 एमएल अवैध शराब, 4 लाख 32 हजार 680 एमएल ठेका शराब, 1 लाख 10 हजार 187 किलो लाहन और 3 चालू भट्टियां बरामद की गई हैं।

असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के दौरान सी. आई.ए  स्टाफ अलग-अलग थानों की पुलिस ने 7 मुकदमे दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 18 अवैध हथियार बरामद किए, जिनमें 7.65 एम. एम के 5 पिस्तौल, 10 देसी पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर, 2 देसी पिस्तौल, 47 कारतूस और 3 मैगजीन बरामद किए गए हैं। 

एस.एस.पी वत्सला गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। जिसके तहत पूरे जिले में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News