कनाडा के गुरुद्वारा दशमेश कल्चर सैंटर से 3 ढाडी सिंह फरार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 01:44 PM (IST)

काला संघिया(निज्झर): कनाडा के गुरुद्वारा दशमेश कल्चर सैंटर, कैलगरी से ढाडी जसविन्द्र सिंह शांत के जत्थे के 3 ढाडी कथित तौर पर फरार हो गए। 

गुरुद्वारा दशमेश कल्चर सैंटर के सीनियर उपाध्यक्ष हरविन्दर सिंह निज्झर ने बताया कि ढाडी जसविन्द्र सिंह का जत्था विक्टोरिया के गुरुद्वारा साहिब की स्पॉन्सर पर कनाडा आए थे, जिनमें से 3 सदस्य कैलगरी के गुरुद्वारा साहिब में भी दीवानों की सेवा कर रहे थे परंतु रविवार दोपहर के दीवानों से पहले ही वे 3 सदस्य भगौड़े हो गए, जिनके नाम हरपाल सिंह, राजेश सिंह व रणजीत सिंह हैं। भाई जसविन्द्र सिंह ने अपना बयान कमेटी के पास दर्ज करवा दिया है और साथ ही तीनों भगौड़ों की पुलिस रिपोर्ट भी कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News