करोड़ों रुपए की Heroin सहित 3 तस्कर काबू, ऐसे मंगवाया जाता था Pakistan से नशा

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 06:00 PM (IST)

गुरदासपुर :  अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम (CIA) ने गुरदासपुर के अंतर्गत डेरा बाबा नानक के नजदीक गांव हरुवाल से 3 नशा तस्करों को काबू किया है। जानकारी के अनुसार इनसे 15 किलो हेरोइन की खेप बरामद की गई है और इनके लिंक पाक के नशा तस्करों से हैं। बताया जा रहा है कि इन तीनों तस्करों ने ड्रोन के जरिए नशा मंगवाया था। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 105 करोड़ रुपए बताया जा रही है। आरोपियों की पहचान रमजोत सिंह निवासी हरूवाल, भूपिंदर सिंह भिंदा, नरिंदर सिंह के रूप में हुई है। 

इस बारे जानकारी देते डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किये व्यक्तियों में तीन डिलीवरी करने वाले और चार रिसीवर हैं और इनके पास से 15 किलोग्राम हेरोइन और 7 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान गुरपिन्दर सिंह उर्फ भिन्दा, नरिन्दर सिंह और रणजोध सिंह उर्फ जोधा सभी निवासी गाँव हरूवाल गुरदासपुर और राजदीप सिंह, राम सिंह, जसपाल सिंह और राजविन्दर कौर सभी निवासी फ़िरोज़पुर के तौर पर हुई है। हेरोइन और नशीले पदार्थों की बरामदगी के अलावा पुलिस टीमों ने इनके पास से दो कारों को भी ज़ब्त किया है जिनमें एक स्विफ्ट डिज़ाइर कार (पीबी-डी-0835) और एक मारुति ऐसऐक्स-4 (पीबी-ई-7502) शामिल है। 

काउन्टर इंटेलिजेंस अमृतसर को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि गुरपिन्दर भिन्दा, नरिन्दर और रणजोध जोधा ने हाल ही में गाँव हरूवाल के इलाके में से हेरोइन की एक खेप बरामद की है, जोकि पाकिस्तान स्थित तस्करों की तरफ से ड्रोन का प्रयोग करके भेजी गई थी और उनकी तरफ से यह खेप अमृतसर में किसी पार्टी को डिलीवर की जानी है।  सूचना पर कार्यवाही करते हुए काउन्टर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने गुरदासपुर के हरूवाल इलाके से तीन मुलजिमों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े में से 15 किलो हेरोइन बरामद की। उन्होंने आगे कहा कि यह खेप ड्रोन के द्वारा छह चक्करों में 2.5-2.5 किलोग्राम वज़न के हेरोइन पैकेट में भारत पहुंचायी गई थी। 

डीजीपी ने आगे कहा, “जांच में सामने आया है कि मोगा का जसप्रीत सिंह उर्फ काली मास्टरमाइंड है, जो कि इस समय फरीदकोट जेल में बंद है और वटसऐप के द्वारा पाक स्थित नशा तस्करों के संपर्क में है और जेल में से इस ड्रग कार्टेल को चला रहा था।“ उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमों से तरफ से जल्द ही उसे और पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाया जायेगा। 

अन्य जानकारी देते हुये एआईजी काउन्टर इंटेलिजेंस अमृतसर ने बताया कि जाँच के दौरान मुलजिम गुरपिन्दर भिन्दा ने खुलासा किया कि मुलजिम जसप्रीत काली की तरफ से अमृतसर शहर के टाऊन हाल के नज़दीक पार्किंग लाट से खेप हासिल करने के लिए पार्टी भेजी जानी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने तुरंत कार्यवाही करते हुये पार्किंग के नज़दीक नाकाबंदी करके हेरोइन की खेप लेने आए बाकी चार मुलजिमों को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने दोषियों के पास से 7 लाख रुपए की ड्रग मनी और दो कारें भी बरामद की हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News