वारदात को अंजाम देने की ताक में बैठे 3 नौजवान चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 11:38 AM (IST)

बंगा (चमन/राकेश): थाना सिटी बंगा पुलिस की तरफ से बरसाती हथियारों समेत लूटपाट की तैयारियां कर रहे 5 व्यक्ति में से 3 व्यक्तियों को मौके से हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो साथी मौके से फरार हो गए। जानकारी देते एस.आई. मनजीत सिंह ने बताया कि सीनियर पुलिस कप्तान सन्दीप शर्मा द्वारा जारी आदेशों वह समेत पुलिस पार्टी जनरल चैकिंग और बदमाशों की तलाश में बस अड्डा मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः  लुटेरों ने की वारदात को अंजाम देने की कोशिश, दुकान मालिक ने यूं दिखाई हिम्मत

उन्होंने बताया कि उनको किसी मुखबिर खास ने सूचना दी कि कमल मल्होत्रा पुत्र रजिन्दर मल्होत्रा निवासी 15 अमन नगर नजदीक के.एम.वी. कालेज जालंधर, हरपिन्दरजीत सिंह उर्फ रूपा पुत्र रेशम सिंह निवासी जींदोवाल, मान सिंह उर्फ माना पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पन्नू मजारा, मनजीत सिंह निवासी बंगा और बाबा निवासी जींदोवाल जो लूटपाट करने के आदी हैं, जो हप्पोवाल रोड स्थित नई दाना मंडी की दीवार के साथ बैठ कर कोई बड़ी वारदात करने की जुगतबंदी बना रहे हैं, जिनके पास घातक हथियार हैं।

यह भी पढ़ेंः पंजाब में फिर चली गोलियां, कनाडा से आए नौजवान किया कत्ल

इनके पास एक मोटरसाइकिल नंबर पी. बी. 32 टी. 5126 और एक्टिवा स्कूटर नंबर पी. बी. 32 जेड 2314 खड़े हुए हैं और वह एक-दूसरे को रात समय बड़ी वारदात करने के लिए अपने साथियों को कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से मुखबिर खास की दी सूचना पर थाना सिटी के एस.एच.ओ. सतीश कुमार को सूचित कर छापा मारा तो उक्त 5 व्यक्तियों में से 3 दोषियों को मौके पर काबू कर लिया गया जबकि उनके 2 साथी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि काबू किए दोषी में कमल मल्होत्रा, हरपिन्दरजीत सिंह उर्फ रूपा, मान सिंह उर्फ माना जिनसे 3 पिस्तौल 32 बोर और तीन जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुए हैं। काबू किए दोषियों को आगे वाली कार्यवाही के लिए थाना सिटी लाया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी। 2 फरार दोषियों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है उनको भी जल्द काबू कर लिया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News