एक परिवार के 4 भाईयों को अंधाधुंध गोलियों से किया छलनी, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 01:20 PM (IST)

गुरदासपुर,पाकिस्तान (विनोद): स्वाबी सिटी पुलिस स्टेशन अधीन ईलाका मनेरी पायन में गत रात आए तूफान के कारण एक पेड़ उखड़ गया था और सुबह दो परिवारों के सदस्यों ने गिरे पेड़ पर अपना अपना मालिकाना हक जताना शुरू कर दिया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों की तरफ से गोलिया चलाने से एक परिवार के चार भाईयों की मौत हो गई जबकि दूसरे परिवार का भी एक मैंबर घायल हो गया।
सीमापार सूत्रों के अनुसार बृक्ष की मालकी को लेकर दोनो परिवारों के बीच पहले तो तीखी नोकझोंक हुई जो बाद में गोलीबारी में बदल गई। गोलीबारी में चार भाइयों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने जिला मुख्यालय अस्पताल, स्वाबी ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान वलीउल्लाह, सिब्तैन खान, अमीर खान और हमद खान के रूप में की गई है। प्रतिद्वंद्वी परिवार के नावेद खान घायल हो गए और उन्हें बाचा खान अस्पताल ले जाया गया।