ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले नशा तस्कर गिरोह के 4 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 08:53 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत मोमी, वरिंदर पंडित) : टांडा पुलिस ने इलाके में ट्रांसफार्मर से बिजली का तेल चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य अधिकारी टांडा थानाध्यक्ष ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि जिले में असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया गया था।
इसी क्रम में कुलवंत सिंह डी.एस.पी. सब डिवीजन टांडा के नेतृत्व में टांडा थाना अंतर्गत क्षेत्र में नशा बेचने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस पार्टी सहित एस.आई. गुरविंदर सिंह को उस समय बड़ी सफलता मिली जब रड़ा मोड़ पर एक महिंद्रा बोलेरो गाड़ी (पीबी02-सीआर-9704) को रोका गया, जिसमें 4 व्यक्तियों को भारी मात्रा में नशीला पदार्थ व गाड़ियों से, बिजली के ट्रांसफार्मर से चोरी किए गए तेल सहित काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि इन्होंने अपनी गाड़ी को काली तिरपाल से ढक कर सामान अंदर छिपा कर रखा था। इनके पास से चोरी के तेल के अलावा तेल निकालने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। आरोपी टांडा थाना व अन्य विभिन्न थाना क्षेत्रों से तेल चोरी किया और फिर इसे बेच कर नशीला पदार्थ खरीद-फरोख्त कर अलग-अलग जगहों पर सप्लाई भी करते हैं। इन सभी ने मिलकर एक गिरोह बना लिया है। कुछ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और वे अब जमानत पर बाहर हैं। इन आरोपियों को आचार संहिता के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गहन पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखदीप सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र संतोख सिंह निवासी भट्टा थाना डेहलों जिला लुधियाना, मंगल सिंह पुत्र गुरदित्त सिंह निवासी कोटला डूंम थाना राजासांसी जिला अमृतसर, हरपाल सिंह उर्फ बादल पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी संधू कालोनी घन्नूपुर काले थाना छेहर्टा जिला अमृतसर व रिंकू सागर पुत्र जगीर सिंह घन्नूपुर काले वाला मोड़ श्री हरिकृष्ण नगर गली नंबर 5 थाना छेहर्टा जिला अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 565 ग्राम नशीला पदार्थ, 370 लीटर चोरी किया गया ट्रांसफॉर्मर ऑयल, एक महिंद्रा बोलेरो गाड़ी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.सी. एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

आज का पंचांग- 22 सितंबर, 2023

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में अब मिलेगी 25 लाख रु तक की सहायता, बघेल सरकार ने जारी किया आदेश