महादेव ऐप मामले में पंजाब के 4 और व्यक्तियों के नाम भी शामिल, करीबी सहमे
punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 11:25 AM (IST)

जालंधर : महादेव ऐप मामले में जहां छत्तीसगढ़, दिल्ली, मुंबई और दुबई के मैच फिक्सिंग कारोबार में सक्रिय लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, वहीं मुंबई के माटुंगा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई एफ.आई.आर. में जिन 32 हाई-प्रोफाइल बिजनेसमैन को नामजद किया गया है, उनमें अंतरराष्ट्रीय मैच फिक्सिंग किंग जाने जाते जालंधर के चंदर अग्रवाल के साथ-साथ पंजाब के 4 अन्य लोगों के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं। इनमें अमित शर्मा, हेमंत सूद, राजीव भाटिया और दिनेश खानावत का जिक्र मुख्य तौर पर किया जा रहा है। इनका लुधियाना, पटियाला और अमृतसर के बाद दुबई से सीधा संबंध है।
इन लोगों के नाम भी चंदर अग्रवाल की तरह मैच फिक्सिंग के किंगपिन के तौर पर जाने जाते हैं। इन्होंने पिछले कुछ वर्षों में लुधियाना, दिल्ली, चंडीगढ़ और विदेशों में रियल एस्टेट क्षेत्र में भारी निवेश किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में दुबई से संबंध होने के कारण ई.डी. के अलावा एन.आई.ए. व अन्य खुफिया एजेंसियों द्वारा भी जांच की जा सकती है। इस कारण उन लोगों में हलचल मच गई है, जो मैच फिक्सिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट सेक्टर में भी काम कर रहे हैं, क्योंकि इस मामले की जांच के दौरान एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश करेंगी कि मैच फिक्सिंग का काला कारोबार कैसे किन लोगों के माध्यम से चलाया जा रहा है? इससे जुड़ा दूसरा एक और पहलू यह है कि जिन लोगों की मदद से मैच फिक्सिंग के जरिए कमाए काले धन को रियल एस्टेट सेक्टर में एडजस्ट किया जा रहा है, बारे सोचते ही उक्त व्यक्तियों के करीबी लोग सहमे हुए हैं।
विजिलेंस की रिपोर्ट ई.डी. को भेज दी गई
इस मामले से जुड़ा एक अहम पहलू यह है कि हेमंत सूद जिनका नाम एफ.आई.आर. में 17वें नंबर पर दर्ज है के खिलाफ विजिलेंस के जरिए ई.डी.को रिपोर्ट भेजने की बात चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और विदेश में बड़ी संख्या में बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया है। इस संबंध में विजिलेंस ने ई.डी. जांच की सिफारिश की है।
दुनिया के सबसे बड़ी ऑनलाइन सट्टेबाजी एक्सचेंज कही जाती है 'खिलाड़ी बुक'
इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश बैंकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। अपने तौर पर की गई जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि महादेव ऐप के साथ ही मैच फिक्सिंग और ऑनलाइन जुए के लिए 'खिलाड़ी बुक' भी चलाई जा रही थी, जिसे दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन सट्टेबाजी एक्सचेंज कहा जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here