शोरगुल प्रदूषण नियम की उल्लंघना के मामले में 42 नोटिस जारी

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 09:13 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में आदर्श चुनाव संहिता लागू के बाद चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना के लिए पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से शोरगुल प्रदूषण संबंधी मामलों में विभिन्न उपायुक्तों को 42 नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. करूणा राजू ने आज यहां बताया कि शोरगुल प्रदूषण नियम 2000 को लागू करने के लिए नोडल अफसर नियुक्त किए गए।

यहां प्राप्त शोरगुल प्रदूषण संबंधी रिपोर्ट के अनुसार 42 स्थानों पर नियमों की उल्लंघना के मामले सामने आए हैं। पठानकोट जिले में तीन, गुरदासपुर एक, कपूरथला एक, जालंधर चार, होशियारपुर दो, शहीद भगत सिंह नगर एक, रूपनगर एक, एसएस नगर एक, फतेहगढ़ साहिब तीन, लुधियाना चार, मोगा चार, फरीदकोट तीन, बठिंडा पांच, मानसा दो, संगरूर दो, बरनाला दो तथा पटियाला को दो नोटिस जारी करने के आदेश जारी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News