पंजाब में लोहा व्यापारियों में मचा हड़कंप, स्क्रैप के 50 ट्रक जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 11:03 AM (IST)

लुधियाना (धीमान) : जी.एस.टी. विभाग की ओर से एक विशेष जांच मुहिम चलाई गई। इस दौरान मंडी गोबिंदगढ़ में बिना बिल के दूसरे राज्यों से आ रहे 50 ट्रकों को जब्त किया गया। जानकारी के मुताबिक यह विशेष जांच मुहिम एक्साइज एंड टैक्सेशन मंत्री हरपाल सिंह चीमा के निर्देशों पर चलाई गई है। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुये फाइनैंशियल कमिश्नर पंजाब अजीत बाला जी जोशी व एक्साइज एंड टेक्सेशन कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने डायरैक्टर इंवैस्टीगेशन जसकरण बराड़ को जिम्मेवारी सौंपी कि कोई भी गाड़ी बिना बिल के पंजाब से बाहर न जाए और न ही पंजाब में दाखिल हो।

यदि कोई भी गाड़ी पकड़ी जाती है तो उसकी गहनता से जांच की जाए। इस मुहिम के पहले दिन ही  बराड़ ने अपनी टीम जिसमें सिपु-2 के असिस्टैंट कमिश्नर मनिंदरपाल सिंह व कुलबिर सिंह, प्रीत मोहिंद्र सिंह चीमा, विवेक सूद, राकेश वर्मा, परमप्रीत सिंह व सुखजीत सिंह को सख्त निर्देश देकर जांच के लिए सड़कों पर उतार दिया।

जांच के दौरान आज 50 गाड़ियों बिना बिल की पकड़ी गई है जिन्हें जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बराड़ ने कहा कि पंजाब में किसी भी कीमत पर टैक्स चोरी नही होनी दी जाएगी। यह गाड़ियां कहा से आई है और कहां जानी है व कौन इन गाड़ियों को पंजाब में लेकर आया है, इन पहलुओं पर जांच की जाएगी। यहां बता दें कि जब से सिपु का चार्ज इवैस्टीगेशन डायरैक्टर जसकरण बराड़ से संभाला है, के बाद से टैक्स चोरी में काफी गिरावट दर्ज की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News