मोगा में कोरोना के 52 नए मामलों की पुष्टि, 3 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 09:05 PM (IST)

मोगा (सन्दीप शर्मा, गोपी राउके): ज़िले में कोविड 19 का प्रकोप ज़िले में जारी है। आज फिर जिले के अलग -अलग कस्बों और शहर निवासी 3 लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मौत हो गई, जिन में 2 व्यक्ति और एक महिला शामिल जो जालंधर के मिलिट्री अस्पताल और एक बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। सेहत विभाग से मिली जानकारी मुताबिक पत्तो हीरा निवासी मृतक व्यक्ति की उम्र 70 वर्ष था और दूसरा मृतक व्यक्ति की उम्र 42 साल थी जो कैंसर पीड़ित भी बताया जा रहा है, वही 57 वर्षीय महिला जिस की कोरोना के साथ मौत हुई है। 

सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा के अनुसार आज 51 नये मामले आए हैं, जिस के बाद जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1707 हो गई है वही सेहत विभाग को 210 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल लिए गए कोरोना टैस्ट में से 33, 687 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, वहां आज पॉजिटिव आए मामलो में 5 नगर निगम के कर्मचारी भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News