मिशन फतेह: कोरोना को हराने वाली 58 वर्षीय हरभजन कौर ने लोगों को की सैंपलिंग कराने की अपील

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 05:04 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, बेदी, यादविन्दर, सिंगला): कोविड -19 के संकट से हर वर्ग के लोगों को तंदरुस्त रखने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से शुरु मिशन फतेह मुहिम के लगातार सार्थक नतीजे सामने आ रहे हैं। गाँव रत्तोके की निवासी 58 वर्षीय हरभजन कौर की तरफ से कोरोना पॉजिटिव आने पर सेहत विभाग की तरफ से मुहैया करवाई सुविधाओं पर संतुष्टि जताई है और लोगों को कोरोना सैंपलिंग कराने के लिए ख़ुद ही आगे आने की अपील की है। हरभजन कौर ने बताया कि बुख़ार की शिकायत के बाद 7 अगस्त को कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनको कोविड केयर सैंटर भेज दिया गया और बाद में सेहत विभाग की तरफ से उनको कोविड केयर सैंटर मालेरकोटला शिफ्ट कर दिया गया था। हरभजन कौर 20 अगस्त को तंदरुस्त होकर घर लौट आए हैं और पूरी तरह तंदरुस्त हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि कोरोना की सैंपलिंग से घबराने की ज़रूरत नहीं है यह तो बस कुछ पलों की ही प्रक्रिया है इसलिए लोगों को आप सैंपलिंग के लिए आगे आना चाहिए। ब्लाक ऐजूकेटर यादविन्दर ने कहा कि लोग अफ़वाहों को छोड़ टेस्टिंग के लिए आगे आने जिससे कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ा जा सके। 

इसके अलावा कोविड -19 की महामारी के चलते सेहत विभाग की तरफ से मुहैया करवाई जा रही बढ़ी सेवाओं के अच्छे नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं। ज़िला संगरूर के लोगों के लिए ख़ुशी की ख़बर है, 34 लोगों ने ओर कोरोना को हराकर घर वापसी की। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर ने बताया कि सफल इलाज के बाद घरों को लौटे मरीज़ों में से 6 मरीज़ सिविल अस्पताल संगरूर से जबकि 2 मरीज़ सिविल अस्पताल मलेरकोटला से, 3 मरीज़ भोगीवाल से, 1 जी.ऐम.सी पटियाला से, 1 मरीज़ डी.ऐम.सी से और 21 लोगों ने होम क्वारंटाइन में ही कोरोना को हराया। उन्होंने संगरूर निवासियों से अपील की कि कोरोना वायरस से बचने के लिए एक दूसरे से आपसी दूरी बना कर रखे और अपने मुँह पर मास्क ज़रूर पहनने। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अपने हाथों को बार-बार साबुन के साथ धोने या सैनेटाईज़र के साथ ज़रूर साफ करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News