बुजुर्ग व्यक्ति की जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में 6 नामजद
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 09:10 PM (IST)

मोगा (आजाद) : थाना फतेहगढ़ पंजतूर के अंतर्गत पड़ते गांव संघेड़ा में स्थित बुजुर्ग की जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में 6 को नामजद किया गया। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग मेहर सिंह निवासी गांव जानियां चाहल ने कुछ व्यक्तियों पर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किए जाने के अलावा उसकी मक्की की फसल को तबाह किए जाने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में पुलिस द्वारा अंग्रेज सिंह, सरताज सिंह, रूप सिंह, जोगिन्द्र सिंह, पूर्ण सिंह, सोना सभी निवासी गांव जानियां चाहल के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत थाना फतेहगढ़ पंजतूर में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार दिलबाग सिंह ने बताया कि बुजुर्ग मेहर सिंह ने कहा कि उसकी गांव संघेड़ा में स्थित 8 कनाल 6 मरले जमीन, जिसमें उसने मक्की की फसल बीजी हुई थी। कथित आरोपियों ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से ट्रैक्टर लाकर उक्त मक्की की फसल को तबाह कर दिया।
जब इस बात का बुजुर्ग को पता चला, तो उसने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उसे घेरकर जान से मारने की धमकियां भी दी। इसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस को सूचित किया। जांच अधिकारी सहायक थानेदार दिलबाग सिंह ने कहा कि वह मामले की जांच कर सच्चाई जानने का प्रयास कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया
