फिरोजपुर रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों से 7 जोड़ी ट्रेनें शुरू

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 03:02 PM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): उत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को चलाने के लिए मोहर लगाई है। 

जानकारी के अनुसार हाल ही में रेल मंत्रालय के उत्तर रेलवे ने यात्रियों व स्थानीय प्रशासन की मांगों पर विचार करने के उपरांत रेलवे के विभिन्न मंडलों में 70 ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया था। इसी के चलते 35 ट्रेनें आज 22 फरवरी से चलाईं गई हैं। रेलवे ने जिन 35 ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया उनमें फिरोजपुर रेल मंडल की 7 जोड़ी ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिली है।

यह भी पढ़ें: आंखों के सामने ही उजड़ गया सुहाग, बाप-बेटे ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

इसमें ट्रेन संख्या 04603 बठिंडा-फिरोजपुर स्पेशल वाया जैतो, ट्रेन 04604 फिरोजपुर-बठिंडा स्पेशल, ट्रेन 04601 पठानकोट-जोगिंदर नगर स्पेशल, ट्रेन 04602 जोगिंदर नगर-पठानकोट स्पेशल, ट्रेन 04611 अमृतसर-पठानकोट स्पेशल, ट्रेन 04612 पठानकोट-अमृतसर स्पेशल, ट्रेन 04613 बनिहाल-बारामुला स्पेशल, 04614 बारामुला-बनिहाल स्पेशल, 04615 पठानकोट-उधमपुर स्पेशल, 04616 उधमपुर स्पेशल, 04503 अंबाला-लुधियाना स्पेशल, 04504 लुधियाना-अंबाला स्पेशल, 04501 सहारनपुर-ऊना हिमाचल स्पेशल, 04502 ऊना हिमाचल-सहारनपुर, 04633 जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट, 04634 फिरोजपुर-जालंधर सिटी, 04637 जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट स्पेशल, 04638 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी स्पेशल शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: "मेरा समय समाप्त होता है.... धन्यवाद" कहकर किसान ने स्टेज पर तोड़ा दम

सूत्रों के अनुसार ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। जैसे-जैसे ट्रेन चलने का समय निर्धारित किया गया है वह अपने समय पर चलने को तैयार हैं। फिलहाल पैसेंजर ट्रेन को मेल एक्सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा है। ये सभी ट्रेनें अनारक्षित मेल एक्सप्रेस की तरह होगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News