लुधियाना में 71 मिलीमीटर बारिश ने धारण किया बाढ़ का रूप

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 05:50 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): मानसून की हुई 71 मिलीमीटर बारिश ने बाढ़ का रूप धारण कर लिया, जिससे लुधियाना में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दिया। नगरी का चाहे पॉश इलाका था या स्लम, सभी पानी में डूबे नजर आए। कई घरों और दुकानों में भी बारिश का पानी दाखिल हो गया। लोग सामान को संभालते रहे। कई लोगों और दुकानदारों के सामान को नुकसान भी पहुंचा।

PunjabKesari, 71 millimeters of rain in Ludhiana assumed form of flood

दोमोरिया पुल सहित नगर के बहुत से इलाकों में भरे पानी से पैदल तो क्या गाड़ियों पर सवार होकर भी निकलना मुश्किल हो गया था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि भारी बारिश के साथ मौसम सुहावना होने के कारण गर्मी से लोगों को राहत भी मिली।

PunjabKesari, 71 millimeters of rain in Ludhiana assumed form of flood

हर बार की तरह कुदरती आफत की मार पावरकॉम नहीं बर्दाश्त कर सका। कई इलाकों में तो वृक्षों के बिजली लाइनों पर गिरने के कारण सप्लाई ठप्प होकर रह गई। अलग-अलग इलाकों से लोगों ने बताया कि बारिश की शुरुआत से लेकर बंद होने तक बिजली की आंख-मिचौली का दौर जारी रहा।

PunjabKesari, 71 millimeters of rain in Ludhiana assumed form of flood

फोकल प्वाइंट के रहने वाले वेद प्रकाश ने बताया कि जमालपुर कालोनी में लगातार कई घंटे बिजली बंद रहने के कारण उनके घरों के इनवर्टर तक जवाब दे गए। पीने वाले पानी की सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ा। यदि किसानों की बात करें तो वे बहुत खुश थे क्योंकि उन्हें बारिश का बेसब्री से इंतजार था। धान की फसल के लिए मानसून हमेशा वरदान साबित होती है।

PunjabKesari, 71 millimeters of rain in Ludhiana assumed form of flood


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News