एक दिन की SHO बनी 8वीं कक्षा की छात्रा, नशे के खिलाफ छेड़ी जंग
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 04:50 PM (IST)

पठानकोट : पठानकोट पुलिस विभाग की SHO हरप्रीत कौर बाजवा को एक निजी स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा का मनोबल बढ़ाने के लिए एक दिन के लिए स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) का पद सौंपा गया। इस दौरान छात्रा ने नशे के खिलाफ शपथ ली कि वह लोगों को नशे से दूर रहने की लिए प्रेरित करेंगी।
छात्रा ने पुलिस फोर्स के दिन-प्रतिदिन के कार्यों और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जाना। यह अनूठा अवसर उन्हें पठानकोट पुलिस विभाग द्वारा जिले में चल रहे नशा विरोधी प्रयासों के तहत आयोजित एक निबंध लेखन प्रतियोगिता, 'नशा-मुक्त समाज' में छात्रा की शानदार कार्यगुजारी के चलते दिया गया है। पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस कप्तान हरकमलप्रीत सिंह खाख ने छात्रा को बधाई दी है और कहा है कि नशे के खिलाफ लड़ाई एक सांझी जिम्मेदारी है और हर व्यक्ति, चाहे वह किसी भी उम्र का हो, नशा मुक्त समाज बनाने में योगदान दे सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here