पंजाब में बड़ी घटना, सो रहे व्यक्ति की तेजधार हथियारों से ह+त्या
punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 12:10 PM (IST)
पंजाब डेस्कः नजदीकी गांव फुल्लुवाला डोगरा में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की तेजधार हथियार से हत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए उच्च अधिकारी और थाना पुलिस जांच में जुट गई है। यहां बता दें कि कुछ महीने पहले अहमदपुर गांव में डबल मर्डर की घटना हुई थी, जिसकी गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। लेकिन अब घर के बाहर सो रहे शख्स की हत्या कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक लाभ सिंह LIC जगराओं में कैशियर के पद पर कार्यरत था। उसने 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होना था और परिवार के सदस्य घर पर विदाई समारोह की तैयारी में व्यस्त थे। रात को जब लाभ सिंह घर के बाहर सो रहा था तो किसी ने तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर एस.पी. मनमोहन सिंह, डी.एस.पी. -मंजीत सिंह,एस.एच.ओ. भगवंत सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।