Jalandhar शहर के इस इलाके में दिखे भूत, लोगों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 06:27 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में आज नाटक कलाकारों ने शहर की खराब सड़कों को लेकर अनोखे ढंग के साथ प्रदर्शन किया गया। सभी कलाकारों ने भूत बनकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि यहां से रोज हजारों लोग गुजरते हैं और खस्ता सड़कों की हालत की वजह से वह लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। आज यह प्रदर्शन सिर्फ प्रशासन की आंखें खोलने के लिए किया गया।
इस बारे मीडिया से बातचीत करते नाटक कलाकारों की हेड रेखा ने बताया कि जिस सड़क पर आज हम प्रदर्शन कर रहे हैं, इस रोड पर बहुत सारे कॉलेज है और रोज विद्यार्थी अपनी अच्छी शिक्षा के लिए यहां पर पहुंचे हैं, लेकिन बड़े-बड़े गड्ढे उन्हें बहुत ज्यादा तंग करते हैं, और कई बार वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन ने अपनी आंखें बंद कर रखी है। आज हमारा प्रदर्शन करने का सिर्फ इतना मकसद है कि प्रशासन इस मुद्दे पर ध्यान दें और सड़कों को ठीक करे।