Punjab : सवारियों से भरी रोडवेज बस दुर्घनाग्रस्त, चालक की मौत, कई घायल

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:19 PM (IST)

अमृतसर  (सुमित) : अमृतसर डिपो नं.-2 की बस बड़े हादसे का शिकार बनी। यह घटना उस वक्त हुई जब बस चंडीगढ़ से अमृतसर आ रही थी और रास्ते में फगवाड़ा के पास हादसे का शिकार हुई।

जानकारी के अनुसार बस जब चंडीगढ़ से अमृतसर हाईवे पर चल रही थी, तब फगवाड़ा के पास ड्राइवर की आंख लगने के कारण बस एक टिप्पर के साथ जा टकराई, जिससे घायल चालक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं कंडक्टर अभी अस्पताल में ही भर्ती है। इस हादसे में कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में ले जाकर इलाज शुरू करवाया गया है। जानकारी के अनुसार उसे समय जब यह हादसा हुआ तब बस में लगभग 8 से 10 सवारियां मौजूद थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News